मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सिंगापुर में टॉप बिजनेस लीडर्स के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान सिंगापुर के इन बड़े बिजनेस मैन ने भारत में निवेश करने की इच्छा जताई है। मुलाकात करने वाले शीर्ष कारोबारियों में ब्लैकस्टोन सिंगापुर, टेमासेक होल्डिंग्स, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कैपिटललैंड इन्वेस्टमेंट, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर और सिंगापुर एयरवेज के सीईओ शामिल थे। इन सभी कारोबारियों ने पीएम मोदी से वार्ता के दौरान भारत में निवेश करने पर अपनी सहमति जताई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने सिंगापुर के थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान भारत-सिंगापुर सहयोग को व्यापक बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने आज गुरुवार को सिंगापुर के संसद भवन में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें