मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग आज शाम तीन दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। सिंगापुर के पीएम वोंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारतीय उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे। यात्रा के दौरान कौशल विकास, वित्त और डिजिटल, नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष और नौवहन क्षेत्र में सहयोग सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम वोंग पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में हुई बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए थे। सिंगापुर के पीएम वोंग का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी भेंट करने का कार्यक्रम है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले महीने, भारत और सिंगापुर ने मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के तीसरे दौर का आयोजन किया था। उस दौरान उप-प्रधानमंत्री गान किम योंग के नेतृत्व में सिंगापुर का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया था। सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से द्विपक्षीय वार्ता की थी। सिंगापुर, दक्षिण पूर्व-एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पिछले वित्तीय वर्ष में दोनों देशों के बीच 34.27 अरब अमरीकी डॉलर का व्यापार हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें