सिडनी से दिल्ली जा रहे विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

0
70

कोलकाता : एयर इंडिया के एक विमान को बुधवार को कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान सिडनी से दिल्ली आ रहा था। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान में एक 50 वर्षीय यात्री को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिस कारण यह फैसला लिया गया। शख्स का नाम कुलदीप सिंह रॉय है जिसने अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी दी। मीडिया की माने तो, उड़ान शाम 4.50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी और एयरपोर्ट पर पहले से उपस्थित डॉक्टरों ने शुरूआती जांच की, इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में एयरपोर्ट के पास ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एडमिट कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सिडनी से दिल्ली जा रहे एक विमान में सवार 50 वर्षीय एक यात्री ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद विमान को यहां आपात स्थिति में उतार लिया गया। राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले विमान शाम 4 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 50 मिनट तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। विमान में करीबन 159 यात्री सवार थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here