सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘Yudhra’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज

0
102
सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'Yudhra' का ट्रेलर आज होगा रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा ने काफी बज बना रखा है। जबसे इसका पोस्टर रिलीज हुआ है फैंस के बीच एक्टर को इस अवतार में देखने के लिए अलग ही एक्साइटमेंट बना हुआ है। अब हाल ही में इसके ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। आज यानी 29 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर आएगा। सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ राघव जुयाल का लुक भी रिवील हो गया। एक्टर इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले राघव ने फिल्म किल में भी ऐसे ही एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था जिसके लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा- ‘युद्ध उसका खेल है, केवल निर्दयी ही जीवित रहते हैं। #YudhraTrailer कल रिलीज होगा! एक रिमांडर सेट कर लीजिए और सबसे पहले ट्रेलर देखिए’। बता दें कि सिद्धांत के लिए ये पहला इस तरह का रोल होगा। इससे पहले वो गली ब्वॉय, गहराइयां, खो गए हम कहां और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्में कर चुके हैं। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा मालविका मोहनन नजर आएंगी। दोनों का जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें वो काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म में काफी खून खराबा देखने को मिलेगा। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा मालविका प्रभास के साथ फिल्म द राजा साब में नजर आएंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here