बॉलीवुड अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। करण जौहर ने अपूर्व मेहता और शशांक खेतान के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करने वाली हैं। मीडिया की माने तो, इससे पहले ‘योद्धा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की जानकारी दर्शकों को दी है।
जानकारी के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सिद्धार्थ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें क्योंकि उत्साह शुरू होने वाला है। हमारी एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े पर्दे पर आने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं।’इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
Get your popcorn ready because the excitement is about to begin! 💥 Only 2 days until our action-packed thriller hits the big screen! #Yodha advance bookings now open –
BMS – https://t.co/UkCnuOT1uM
Paytm – https://t.co/LZUiCPAFi4
Amazon – https://t.co/Qg1ltQzlDZ#Yodha in… pic.twitter.com/9kAzPKxxjb— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें