सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

0
12
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की ओर से कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। आवेदन शुरू होते ही इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2025 तय की गई है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है और संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी लंबाई में छूट दी जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। सीआईएसएफ की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1048 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 945 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एवं 103 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। एप्लीकेशन जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईएसएम एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पीईटी/ पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन एवं ट्रेड परीक्षा में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट जगह दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here