पूर्वी पाकिस्तान में 70 के दशक के प्रारंभ में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म शुरू हुआ, तब वहां से विस्थापित होकर शरणार्थी के तौर पर भारत आए हिंदू परिवारों को आज योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। और उन्हें कृषि युक्त भूमि, आवास के लिए ज़मीन, घर बनाने के लिए पैसा और शौचालय देने के कागज़ात सौंपे। पांच दशकों से मुश्किल भरी ज़िंदगी जीने वाले ये बंगाली हिंदू परिवार आज की मदद पाकर बेहद खुश हैं। बंगाली हिंदुओं को ज़मीन का पट्टा देते हुए उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए सरकार ने ये उचित कदम उठाया है। मंगलवार को लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 38 सालों से दर-दर की ठोकर खा रहे ऐसे परिवारों को लेकर पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत में नागरिकता देने और उनके पुनर्वासन हेतु एक्ट पास किया गया, उसी का सुफल है कि उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्व ढंग से हिन्दू परिवारों की पुनर्वासन की कार्यवाही को आगे बढा रही है।”