सीएम शिवराज एवं नितिन गडकरी ने किया 2300 करोड़ रु के राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

0
224

आज इंदौर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ रुपये की लागत वाली 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, “आज शुभारंभ हो रही परियोजनाओं से इंदौर और प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी से प्रगति की राह आसान होगी। राऊ सर्कल पर जाम की समस्या समाप्त होकर यातायात में सुगमता होगी। उन्होंने आगे कहा कि, इंदौर से सुगम कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों के कारीगरों, विद्यार्थीयों व व्यापारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। इंदौर-हरदा खंड के गावों की इंदौर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। धार-पीथमपुर औद्योगिक कॉरिडोर के विकास से रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।”

News & Image Source : Twitter (@nitin_gadkari)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here