मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदर तहसील के लेखपाल राहुल तिवारी ने शहर कोतवाली में विशाल धनेजा, उत्तम सिंह, संजय श्रीवास्तव व अज्ञात लोगाें के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें कहा गया 17 अगस्त को समाधान दिवस में भगवानपुर के पंकज अवस्थी ने शिकायत की थी कि आरोपित सरकारी जमीन पर कब्जा किए हैं, जिसकी जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 156 क्षेत्रफल 0.733 का लगभग 70 फीसद क्षेत्रफल पक्के निर्माण से आच्छादित है। 30 फीसद स्थान खाली है। उत्तम सिंह ने लोगों को प्लाट दिलाए हैं और जमीन की बिक्री विशाल धनेजा ने की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल ने ऐसा तब किया है जब वह उक्त भूमि के संक्रमणीय भूमिधर भी नहीं थे। गाटा संख्या 156 के नाम अन्य गाटा दिखाकर जमीन बिक्री की गई और लोगों को गाटा संख्या 156 पर कब्जा दिया गया। इसमें उत्तम सिंह व संजय श्रीवास्तव संलिप्त हैं। तहसील में सात सितंबर को एंटी भूमाफिया कमेटी की बैठक की गई। इसमें विशाल धनेजा, उत्तम सिंह, संजय श्रीवास्तव को भूमाफिया चिह्रित किया गया है। कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें