सीनियर IAS अफसर गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया, भल्ला की जगह लेंगे

0
48
सीनियर IAS अफसर गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया, भल्ला की जगह लेंगे

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बुधवार को मोहन के नाम की पुष्टि की है। गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे।  मोहन 1989-सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। बता दें कि मोहन की नियुक्ति आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक महत्व रखती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन ने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्य किया है। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय (एमएचए) में दो बार कार्य किया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मोहन अगस्त, 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्होंने मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here