मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड-सीबीआईसी ने व्यापार सुगमता बढ़ाने के लिए आईएफएससी कोड पंजीकरण हेतु प्रणाली-आधारित स्वतः अनुमोदन की शुरुआत की है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य बैंक खाते और आईएफएससी कोड अनुमोदन अनुरोधों पर त्वरित कार्रवाई करने और विभिन्न बंदरगाहों पर पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना है। इससे निर्यातकों के बैंक खातों में निर्यात प्रोत्साहनों का त्वरित और निर्बाध जमा सुनिश्चित होगा और समग्र व्यापार दक्षता में वृद्धि होगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि सीबीआईसी प्रक्रियाओं को सरल बनाने, लेनदेन लागत को कम करने और बेहतर सीमा शुल्क अनुभव के साथ भारत के व्यापार समुदाय के लिए व्यापार सुगमता बढ़ाने हेतु प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in