मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों पर किरू पनबिजली परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने किरू पनबिजली परियोजना के निर्माण में 2200 करोड़ रुपए के ठेके में भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। पिछले वर्ष सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने जिन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है उनमें चिनाब घाटी बिजली परियोजना के तत्कालीन अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, परियोजना के अधिकारी एम. एस. बाबू, एम. के. मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का ठेकेदार शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें