पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मीडिया की माने तो, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आज मंगलवार को ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, चेन्नई सुपर किंग्स और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद करना चाहूँगा।”
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चूँकि, सुरेश रैना अब आईपीएल और उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। स्टार खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी दे दी है। मीडिया की माने तो, 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के कुछ ही क्षणों के बाद सुरेश रैना ने भी अपने संन्यास की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी थी।