हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सुषमा सेठ आज अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं। मीडिया की माने तो, एक्ट्रेस ने करीब 20 साल तक थिएटर किया था। सुषमा ने 42 वर्ष की आयु में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपने करियर के दौरान उन्होंने जुनून, सिलसिला, प्रेम रोग, तवायफ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में अभिनेत्री अक्सर दादी मां या मां के किरदार में नजर आईं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सुषमा सेठ आज को अपना जन्मदिन मना रही हैं। भले ही वह किरदार छोटे रहे, लेकिन महत्वपूर्ण रहे और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ सके। इन्हीं कुछ किरदारों के लिए अभिनेत्री सुषमा सेठ को जाना जाता है, उन्होंने 70, 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में शानदार रोल किए हैं। सुषमा सेठ ने पर्दे पर जरा देर से दस्तक दी, लेकिन अपने अभिनय का लोह मनवाने में वह सफल रहीं। 20 जून 1936 के दिन दिल्ली में जन्मी सुषमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, सुषमा सेठ ने छोटे पर्दे पर पहचान बना ली थी, लेकिन फिल्मी पर्दे पर पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लगा। 42 साल की उम्र में सुषमा सेठ को पहली फिल्म ‘जुनून’ (1978) मिली, जो श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी थी। इसके बाद सुषमा सेठ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुषमा सेठ ने अकड़ू और अमीर दादी या मां की छवि पेश की। इसके बाद उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘प्रेम रोग’, ‘तवायफ’, ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’, ‘धड़कन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों ने काम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें