सूचना और प्रसारण मंत्री ने कल प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया

0
225

इस पोर्टल के माध्‍यम से जो एप्‍लीकेंट होगा, जब उसने एप्‍लीकेशन दर्ज की, तो उसको ये भी पता होगा कि ये एप्‍लीकेशन कैसे मूव कर रही है और किसी सिस्‍टम में किसी को पकड़कर काम कराने की बजाय ये इंस्‍टीट्यूशनल फ्रेमवर्क होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्‍ली में प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल से लाभार्थियों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जारी अनुमति, पंजीकरण और लाइसेंस एक ही स्‍थान से प्राप्‍त करने की सुविधा मिलेगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इस पोर्टल से आवेदन जल्‍दी निपटाए जा सकेंगे और उनकी स्थिति जानने की सुविधा भी मिलेगी
इस पोर्टल के माध्‍यम से जो एप्‍लीकेंट होगा, जब उसने एप्‍लीकेशन दर्ज की, तो उसको ये भी पता होगा कि ये एप्‍लीकेशन कैसे मूव कर रही है और किसी सिस्‍टम में किसी को पकड़कर काम कराने की बजाय ये इंस्‍टीट्यूशनल फ्रेमवर्क होगा और जो पोर्टल पर इसका काम होगा, वो अपने आप में बहुत बड़ी पारदर्शिता लाएगा और सिस्‍टम को जवाबदेही तय करेगा और मुझे पूर्ण विश्‍वास है इससे हमारी क्षमता भी बढ़ेगी और ओवरऑल ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में भी हम आगे बढ़ने का काम करेंगे।
श्री ठाकुर ने कहा कि यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्‍यूनतम सरकार, अधिकतम प्रशासन मंत्र को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here