सूडान: सूडान में अर्धसैनिक बलों और सेना के बीच संघर्ष में अब तक 75 से अधिक नागरिकों की मौत होने की खबर सामने आई है। मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शनिवार को सूडान की राजधानी खार्तूम में भीषण गोलीबारी और विस्फोट की शुरुआत हुई। ज्ञात हो कि, यहां सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच संघर्ष चल रहा है।
सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग अब भी जारी है। इस बीच खबर है कि इस हिंसा की चपेट में आकर एक भारतीय नागरिक की मौत हुई है। खार्तूम में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि एल्बर्ट ऑगेस्टीन नाम का व्यक्ति जो सूडान में डल ग्रुप के साथ काम कर रहा था, उसकी गोली लगने से मौत हो गई। भारतीय की मौत पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज रविवार को दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर काफी दुखी हैं और दूतावास परिवार को सारी मदद मुहैया कराने की कोशिश में है। इस घटना पर उनका बयान आया है, जिसमे उन्होंने कहा कि खार्तूम में मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक है और भारत इस पर निगरानी रख रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें