ऑपरेशन कावेरी के अन्तर्गत सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूडान पोर्ट से भारतीयों को सऊदी अरब के जेद्दा लाया जा रहा है और फिर वहां से विशेष विमानों के द्वारा इन्हें वापस भारत लाया जा रहा है। कुछ और विमान जेद्दा भेजे जाएंगे ताकि लोग जल्द से जल्द स्वदेश पहुंच सके। ऑपरेशन कावेरी के तहत अब 670 भारतीय स्वदेश पहुंच गए या रास्ते में हैं। यह जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सूडान में सुरक्षा संबंधी जमीनी हालात बेहद अस्थिर और परिवर्तनशील बने हुए हैं विदेश सचिव ने कहा- हमारा प्रयास है कि जो भी भारतीय नागरिक युद्ध के क्षेत्र में फंसे हुए हैं, उन्हें शीघ्र वहां से निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। जेद्दा में व्यवस्था के संबंध में हमें सऊदी सरकार से उत्कृष्ट सहयोग मिला है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अफ्रीकी देश सूडान में छिड़े गृह युद्ध के बाद लगातार भारतीयों को ऑपरेशन कावेरी के तहत वापस भारत लाया जा रहा है। अब तक करीबन 600 से अधिक भारतीयों को वतन वापसी हो चुकी है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से हम लगातार सूडान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हमारा अनुमान है कि सूडान में लगभग 3500 भारतीय और 1000 पीआईओ हैं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें