सेंसेक्स, निफ्टी इस सप्ताह गिरावट के साथ बंद

0
33

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 51.10 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ । लगभग 1314 शेयरों में तेजी आई, 2475 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एमएंडएम, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयर रहे। जबकि कोल इंडिया, टाटा स्टील, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और श्रीराम फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट आई। सेक्टरों में आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुआ। जबकि मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल, तेल और गैस, बिजली, रियल्टी में 1-2 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

जानकारी के लिए बता दें कि, आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। भू-राजनीतिक उठापटक के चलते खबरों से भरे इस सप्ताह में बाजार में गिरावट देखने को मिली। रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं, आईटी इंडेक्स आउटपरफॉर्म करता नजर आया।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here