सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर का रनआउट टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस मैच में मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर इमोशनल नजर आईं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी ज्यादा निराश नजर आईं। इस मैच में हरमनप्रीत कौर का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मैच के बाद अपने विकेट को लेकर उन्होंने कहा भी था कि यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना टूट चुका है। गुरुवार (23 फरवरी) रात को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में भारतीय टीम को 5 रन से हराया। यहां हरमनप्रीत का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। हरमनप्रीत इसे लेकर काफी इमोशनल हो रही थी। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान अंजूम चोपड़ा मैच के बाद उन्हें सांत्वना देती नजर आईं। मीडिया के अनुसार, हार के बाद हरमनप्रीत जब निराश होकर मैदान के बाहर जा रही थीं तो पूर्व भारतीय कप्तान अंजूम चोपड़ा उनसे मिली। इस दौरान यह दोनों खिलाड़ी काफी देर तक गले लगते रहे। यहां हरमनप्रीत अपने आंसू रोक नहीं पाईं।
Image Source : ABP News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें