कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट को लेकर भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने के साथ एक अस्पताल और एक धार्मिक स्थल पर भी हमला किया। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने हुबली हिंसा को एक ‘सुनियोजित साजिश’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में पुलिस के 12 अधिकारी घायल हुए जिससे पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। हुबली शहर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों, नजदीकी अस्पताल और एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर कुछ पुलिस अधिकारियों को भी घायल कर दिया। फिलहाल हुबली शहर में धारा-144 लगा दी गई है।