स्किल इंडिया कार्यक्रम की 7वीं वर्षगांठ आज मनाई जा रही है। इस योजना को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में सहयोग करेगी।
स्किल इंडिया मिशन के तहत हर साल एक करोड़ से अधिक युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक एक करोड़ 36 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 11 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है और लगभग सात लाख लोगों को रोजगार मिला है।
courtesy newsonair