मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बड़ा कारनामा किया है। इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। वह किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला स्पिनर बनी हैं। दिलचस्प रूप से राणा ने पहली पारी में 8 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही ये उपलब्धि हासिल की।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय महिला गेंदबाजों में राणा से पहले सिर्फ झूलन गोस्वामी ने किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे।पूर्व भारतीय दिग्गज गोस्वामी ने 2006 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टांटन में खेले गए मैच में कुल 78 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए थे।गोस्वामी ने दोनों पारियों में 5-5 सफलताएं हासिल की थी।दिलचस्प रूप से भारतीय टीम ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें