स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

0
122

दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की झूठी चेतावनी के कारण मंगलवार को दिल्ली आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस लौटना पड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 18 अप्रैल को स्पाइसजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-8373 (दिल्ली-श्रीनगर) वापस दिल्ली में उतारना पड़ा, क्योंकि कॉकपिट में एएफटी कार्गो आग की रोशनी जगमगा रही थी। स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कप्तान द्वारा की गई कार्रवाई पर बत्ती बुझ गई और लैंडिंग से पहले सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, स्पाइसजेट के अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को आईजीआई से स्पाइसजेट की एसजी-8373 ने उड़ान भरी थी और फ्लाइट को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा क्योंकि कॉकपिट से आग लगने वाली लाइट जलने का संकेत मिला। हालांकि प्लेन के लैंड होने के बाद जब कॉकपिट खोलकर देखा गया तो वहां कोई आग या धुआं नहीं पाया गया। इस तरह माना जा रहा है कि यह फॉल्स वार्निंग यानी गलत चेतावनी थी। अधिकारी ने जानकारी दी कि फ्लाइट की सुरक्षित तौर पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस फ्लाइट पर कुल करीब 140 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here