मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेन में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक द्वीप पर समुद्र किनारे स्थित रेस्तरां आंशिक रूप में ढह गया। हादसे में करीब चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बचाव दल मौके पर मुस्तैद है। आशंका है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना स्पेनिश द्वीप मेजरका की है। यहां समुद्र तट पर स्थित रेस्तरां के छत का अधिकांश हिस्सा गिर गया है। बताया जा रहा है कि मेडुसा बीच क्लब तीन मंजिला रेस्तरां था। मेजरका की आपातकालीन सेवा विभाग ने बताया कि चार लोगों की अब तक मौत हुई है। वहीं 27 लोग घायल हैं। बता दें, इससे पहले 21 लोगों के घायल होने की सूचना दी गई थी। मृतक और घायल स्पेन के ही थे या फिर किसी और देश के भी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपातकालीन सेवा विभाग की मानें तो घटना के बारे में जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। लोगों को बचाने का काम जोरों से जारी है। बचाव दल ने आशंका जताई है कि शायद अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। घायलों और मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह बचाव कार्य पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को राष्ट्रीय सरकार के सभी संसाधन देने की पेशकश की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें