स्मारिका का विमोचन, लोधेश्वर भगवान मंदिर का हुआ भूमिपूजन

0
16

रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोधी क्षत्रीय समाज द्वारा राजधानी रायपुर के लोधेश्वरधाम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रांतों से सामाजिकजन शामिल हुए। मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिता लोधी ने कहा कि समाज को ऐसा मंच मिलने से जहां समाज की एकजुटता दिखती हैं वहीं विचारों का खुलकर आदान प्रदान होता है। परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन से पुरानी कुरीतियां भी दूर होती है। इस मौके पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन,स्मारिका का विमोचन,लोधेश्वर भगवान मंदिर का भूमिपूजन, प्रतिभाशाली बच्चों व बुजुर्गों का स्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।  लोधी समाज की बेटी कलियुग की मीराबाई के नाम से प्रसिद्ध लोधी शिवांगी दीदी ने उपस्थितजनों को भक्ति सत्संग कराया।

लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा  के सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि यह उनके समाज का सालाना कार्यक्रम हैं जिसमें समाज के लोगों को एक बड़ा मंच मिलता हैं। खासकर विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के माध्यम से कई रिश्ते अब तक बन चुके हैं। इस साल भी बड़ीं संख्या में युवत युवतियों का परिचय हुआ। समाज के गौरव लांजी के युवा विधायक राजकुमार कुरार्हे व खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर,उत्तम जंघेल,संयोजक लोधेश्वरधाम के आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य विशिष्टजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बुलंदशहर अनिता लोधी ने कहा कि महिलाओं को समाज मे आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। बच्चों को अच्छी परवरिश देना व शिक्षा के प्रति जोड़कर आगे लाने की जरूरत है। इसकी पहली सीढ़ी तो मां ही होती है।  लोधेशवरधाम में प्रथम बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खारुन नदी के तट पर हरियाली से आच्छादित यह बहुत ही मनोरम स्थल है। इस स्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। लांझी के विधायक राजकुमार करार्हे ने भी कहा कि समाज को एकता के सूत्र मे बांधने की आवश्यकता है। खैरागढ विधायक यशोदा नीलाम्बर   वर्मा  ने कहा कि समाज मे कुछ  पुरानी कुरीतियां हैं उससे हटकर कार्य करना जरूरी है। ऐेसे आयोजन उसमें महती भूमिका निभा सकते हैं।

इससे पूर्व लोधी समाज रायपुर के अध्यक्ष सुरेश सुलाखे ने मंत्रोचार के बीच विधि विधान से लोधेश्वरधाम मंदिर के लिए अतिथियों की मौजूदगी में भूमिपूजन कराया। वार्षिकय क्रियाकलापों को लेकर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया हैं। जिसमें समाज के लिए काफी अच्छी जानकारी व विवाह योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा भी संकलित है। समाज के प्रतिभाशाली बच्चों व बुजुर्गो का सम्मान समारोह भी रखा गया था। सांस्कृतिक संध्या में देर शाम तक लोग शामिल रहे,इस बीच ख्यातिप्राप्त लोधी शिवांगी दीदी ने उपस्थितजनों को भक्ति सत्संग कराया और समाज के लोगों से आग्रह किया कि व्यस्त जीवन के बीच कुछ क्षण रोज अपने लड्डूगोपाल के लिए निकाले देखे जीवन में कैसे आनंद आ जायेगा। पूरे आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले संयोजक लोधी उत्तम वर्मा, अध्यक्ष सुरेश कुमार सुलाखे, सचिव प्रहलाद दमाहे, कोषाध्यक्ष राजेश नागपुरे, उपाध्यक्ष लोधी ज्ञानीराम मच्छिरके, संरक्षक लोधी सुमेरसिंह ठाकुर, लोधी जे एल कचलरिया, लोधी यशवंत लिल्हारे, लोधी एच डी ढेकवारे, लोधी एन के दशहरे व महिला समूह के सदस्य मौजूद रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here