चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत और वैश्विक बाजारों के लिए अपनी फ्लैगशिप वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में OnePlus 12 5G और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। सीरीज को इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारा गया है। हम यहां इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिजन करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, OnePlus 12 5G के 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये और 12GB+ 256GB स्टोरेजकी कीमत 64,999 रुपये है। वहीं OnePlus 12R के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है।
OnePlus 12 के फीचर्स
वनप्लस 12 में 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
OnePlus 12R के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फो भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें