स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे की जयंती : पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी

0
233

आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डे की जयंती है। उन्होंने 165 साल पहले अपने साहस से वह चिंगारी प्रदान की जिसने 1857 के विद्रोह की आग को प्रज्वलित किया जिसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को हिला दिया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्विट कर कहा कि, “महान मंगल पांडे साहस और दृढ़ संकल्प के पर्याय हैं। उन्होंने हमारे इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण दौर में देशभक्ति की चिंगारी जलाई और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया।”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी आज ट्विट कर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि, “मंगल पांडे ने अपने शौर्य और साहस से 1857 में क्रांति का बिगुल फूंककर देशवासियों में विदेशी शासन के विरुद्ध लड़ने का विश्वास जगाया। उनके सर्वोच्च बलिदान ने पूरे देश को झंकझोर दिया और आजादी की एक मजबूत नींव पड़ी। स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे अद्वितीय अग्रदूत की जयंती पर उन्हें नमन।”

Image Source : (Twitter) @narendramodi

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here