स्‍वस्‍थ नागरिक‍ ही स्‍वस्‍थ समाज का निर्माण करते हैं–मांडविया

0
225

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार का लक्ष्य सभी के लिए सुलभ स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उपलब्‍ध कराना है। नई दिल्‍ली में कल विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब हर नागरिक स्‍वस्‍थ हो। स्‍वस्‍थ नागरिक‍ ही स्‍वस्‍थ समाज का निर्माण करते हैं। आयुर्वेद आहार के प्रतीक चिह्न की शुरूआत करने के बाद उन्‍होंने कहा कि इससे ‘आयुर्वेद आहार’ की अनूठी पहचान सृजित करने और स्‍वास्‍थ्‍य सुधार का प्रामाणिक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। डॉ. मांडविया ने यह भी कहा कि सरकार देश के प्रत्‍येक नागरिक की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के विभिन्‍न मोर्चों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार स्वास्थ्य देखभाल और आरोग्य केन्‍द्र खोलने के साथ-साथ राष्ट्रीय योजना के तहत जिला अस्पतालों को मजबूत करने जैसे कदम उठा रही है।

डॉ. मांडविया ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और स्‍वस्‍थ खाद्य प्रणाली सुनिश्‍चित करने में राज्‍यों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने खाद्य सुरक्षा के पांच मानकों के जरिये राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण – एफएसएसएआई तथा चौथा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक – एसएफएसआई भी जारी किया।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here