स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए समर्पण आवश्यक: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

0
40

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने का सपना विद्यार्थियों के सहयोग और समर्पण से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास का अंतिम लक्ष्य उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ और शिक्षा सुनिश्चित करना है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल में वर्ष-2019 बैच के विद्यार्थियों को एमबीबीएस की उपाधि प्रदान की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हमें आपसे है उम्मीद

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय मैन पावर की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जनप्रतिनिधि सदैव अपने क्षेत्रों में चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने कहा, “हम आप सभी से आशाएं हैं। आपको एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त कर जितनी खुशी हो रही है, उतनी ही हमें भी हो रही है।”

संस्कार और सामाजिक सरोकार शिक्षा का मूल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि “एजुकेशन विदाउट कल्चर इज लाइक फ्लावर विदाउट फ्रेग्रेंस” अर्थात संस्कारहीन शिक्षा बिना खुशबू वाले फूल के समान है। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा का भाव रखने वाली संस्कारवान शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से संवेदनशील, समर्पित और सेवा-भावना से परिपूर्ण रहकर कार्य करने का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सकों का समाज में बहुत उच्च दर्जा है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

शासकीय प्रयासों के साथ निजी सहभागिता को भी बढ़ावा

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त करने के लिए शासकीय प्रयासों के साथ निजी सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 नवीन शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं 12 जिलों में पीपीपी मोड के माध्यम से निजी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन कॉलेजों के लिए 25 एकड़ भूमि भी दी जा रही है। यह प्रयास स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त करने और पर्याप्त चिकित्सकीय मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के 75 हजार एमबीबीएस सीट वृद्धि के संकल्प में मध्यप्रदेश देगा सशक्त योगदान

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 75 हजार एमबीबीएस सीटों की वृद्धि का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश भी 10 हजार एमबीबीएस और 5 हजार पीजी सीटों की वृद्धि के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से सरकार 90 प्रतिशत विद्यार्थियों की चिकित्सा शिक्षा में आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि उन्नत चिकित्सकीय सेवाएँ सभी नागरिकों तक पहुँचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास आप सभी विद्यार्थियों के योगदान से ही सफल होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यार्थी भविष्य में जन सरोकार को अपनी प्राथमिकता देंगे और समाज की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगे।

चिकित्सकीय कॅरियर एक बड़ी ज़िम्मेदारी

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण और उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि आज का दिन सभी विद्यार्थियों के लिए गर्व और प्रशंसा का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह आपकी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल नौकरी, पेशा या व्यवसाय नहीं, बल्कि एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। सेवा का संकल्प लेकर पूरे समर्पण के साथ कार्यक्षेत्र में योगदान दें। मंत्री  कुशवाह ने विद्यार्थियों को सहनशीलता, लचीलापन और सेवा भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करते समय संयम और धैर्य बनाए रखना आवश्यक है। कार्यक्रम में पीपल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहित पंडित, शिक्षकगण, विद्यार्थी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here