स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने मंत्रि-परिषद ने 7 हज़ार 977 नवीन पदों के सृजन की दी स्वीकृति

0
15
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और दूरदर्शिता से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। आज मंत्रि-परिषद में उनकी पहल से स्वास्थ्य विभाग में नए पदों के सृजन की मंजूरी मिली है, जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मंत्रि-परिषद ने 454 नवीन/उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभावी उपयोग के लिए 7 हज़ार 977 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने नवीन/उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं के अधोसंरचनात्मक कार्यों को समय- सीमा में पूर्ण करने के साथ-साथ नए पदों पर शीघ्र नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे इन स्वास्थ्य संस्थाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित कर नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि 454 नवीन/उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं में 3 जिला चिकित्सालय, 53 सिविल अस्पताल, 29 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 208 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 161 उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। नवीन सृजित पदों में 5 हज़ार 936 नियमित पद, 452 संविदा पद और 1589 पद आउटसोर्सिंग एजेंसी से भरे जाएंगे। इन नवीन सृजित पदों के लिए 351 करोड़ 17 लाख रुपये के वार्षिक अनुमानित व्यय की मंत्रि-परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।

3 नवीन जिला चिकित्सालयों में 153 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, जिससे इन अस्पतालों में कुल 450 पद सुनिश्चित किए गए हैं। 53 सिविल अस्पतालों के लिए 3012 नए पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे इन अस्पतालों में कुल 4183 पद उपलब्ध होंगे। 29 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 1048 नए पद सृजित किए गए हैं, जिससे इन केंद्रों में कुल मानव संसाधन 1189 हो जायेंगे। 208 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 3120 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। 161 उप स्वास्थ्य केंद्रों में 644 नवीन पद सृजित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

News Source: mpinfo.org

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here