स्विट्जरलैंड की संसद के एक प्रवेश द्वार पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक बरामद किए गए जिसके बाद देश की राजधानी बर्न की पुलिस ने संसद और संबंधित कार्यालयों को खाली करा दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘संघीय सुरक्षा कर्मचारियों ने संसद भवन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति को देखा।“ उसने कहा कि उस व्यक्ति का ‘‘भेष और व्यवहार संदिग्ध” था। उसने बताया कि व्यक्ति ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और उसके पास हथियार थे। बयान में बताया गया कि तलाशी के बाद उसके पास से विस्फोटक मिले। बयान में विस्फोटकों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न स्थित संसद के गेट के पास से पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने विस्फोटक भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने संसद और संबंधित कार्यालयों को खाली करा दिया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति पहले कार से बुंडेसप्लैट्स गया और वहां से बुंडेशॉस गया था। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
Image Source : Punjab Kesari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें