हमने किसानों की तकदीर बदलने का काम किया है-जेपी नड्डा

0
229

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज चाणस्मा, गुजरात में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, पाटण की पावन भूमि और मां नर्मदा को मेरा सादर प्रणाम। आज नए भारत की नींव रखने का काम हम सभी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, महिला… अगर इनको किसी ने आवाज दी है तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दी है। उन्होंने बताया कि, देश के करोड़ों लोगों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया। आज जिले-जिले में मेडिकल कॉलेज और जन औषधि केंद्र खोलने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सस्ता और अच्छा इलाज देने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में हमने 3 करोड़ 60 लाख मकान बनाए और गुजरात की बात करें तो यहां भी 15 लाख मकान बना कर दिए गए हैं। हमने किसानों की भी तकदीर बदलने का काम किया है और आज 11 करोड़ 78 लाख से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच रहे हैं।

जेपी नड्डा ने बताया कि, जब मोदी जी देश को कोरोना वैक्सीन लगवा रहे थे तो कांग्रेस के नेता लोगों को बहकाने और बरगलाने का काम कर रहे थे। ये है इनका दोहरा चरित्र और दोहरी राजनीति। उन्होंने आगे कहा कि,आज हमारे 21-22 साल के बच्चों को मालूम ही नहीं है कि कर्फ्यू क्या होता है वरना गुजरात में साल के 365 में से 265 दिन दंगा-फसाद होते थे। उन्होंने बताया कि, घड़ियाली आंसू बहाने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन अगर किसी ने जनजातीय और OBC भाइयों की तक़दीर बदलने का काम किया है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here