हमारे पूर्वजों और आधुनिक राष्ट्र-निर्माताओं के पदचिह्नों पर चलना है और आगे बढ़ते रहना है – निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

0
237

नई दिल्ली : निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे पूर्वजों और हमारे आधुनिक राष्ट्र-निर्माताओं ने अपने कठिन परिश्रम और सेवा भावना के द्वारा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्शों को चरितार्थ किया था। हमें केवल उनके पदचिह्नों पर चलना है और आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के दौरान, मैंने अपनी पूरी योग्यता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। मैं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर एस. राधाकृष्णन और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जैसी महान विभूतियों का उत्तराधिकारी होने के नाते बहुत सचेत रहा हूं। निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद ने यह भी कहा कि 5 साल पहले मैं आपके चुने हुए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राष्ट्रपति चुना गया था। राष्ट्रपति के रूप में मेरा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। मैं आप सभी और आपके जन प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here