कर्नाटक: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा है कि, कांग्रेस के लिए कर्नाटक विकास का मुद्दा नहीं बल्कि कांग्रेस कर्नाटक में अपने ATM को ढूंढ रही है…कर्नाटक में भारत का पहला सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए MoU साइन किया गया है। हमने पिछले 4 साल में 55 लाख रोज़गार के सृजन किया है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने लिंगायत को लेकर क्या किया है? इन्होंने इतिहास में सिर्फ 2 लिंगायत मुख्यमंत्री बनाए जिन्हें अपमानित कर निकाल दिया। कांग्रेस को यह बोलने का अधिकार नहीं है। भाजपा ने सभी जाति को एक साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, JDS में एचडी देवेगौड़ा के बाद पार्टी के अध्यक्ष कुमारस्वामी बने। हमारे यहां परिवारवाद के आधार पर अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नहीं बदलते। भारतीय जनता पार्टी मुख्य व्यवस्था में हमेशा परिवारवाद के ख़िलाफ़ है। कई जगहों पर हमारे कार्यकर्ता के परिवार के लोग चुनाव लड़ते हैं, इसका यह मतलब नहीं कि हम परिवारवाद करते हैं।
News & Image Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें