भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज तक को दिये इंटरव्यू में कहा है कि, हमें कभी ब्रेक नहीं मिलता और ब्रेक लेने की इच्छा भी नहीं होती। पार्टी में एक कल्चर डेवलप हो गया है और हम उसको आगे भी बढ़ा रहे हैं… इसकी प्रेरणा हमें प्रधानमंत्री जी से मिलती है और हमने मोदी जी से ही ये सब सीखा है। उन्होंने कहा कि, मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। हमने मेहनत की थी और उसी का ये नतीजा है। हिमाचल में भले ही राज बदल गया हो लेकिन हम बहुत हद तक रिवाज बदलने में भी सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि, वहां वोट शेयर का फर्क एक प्रतिशत से भी कम है, हम इस पर पूरी गंभीरता से विचार करेंगे।
जेपी नड्डा ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश में जो भी सुधार करने की आवश्यकता होगी पार्टी स्तर से वो अवश्य किया जाएगा। हमारी पार्टी में सामूहिकता में सोचने की प्रक्रिया रही है और अनुशासन को बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, हिमाचल में जयराम जी ने बहुत अच्छा काम किया और सरकार विरोधी रुख होता तो वो बहुत ही स्पष्ट रूप से दिखाई देता। लोग सरकार के काम से कमोबेश खुश थे और यही कारण है कि वोट प्रतिशत में अंतर एक फीसदी से भी कम रहा है। उन्होंने कहा कि, हां, मैं ये भी कहूंगा कि पार्टी में कोई भी व्यक्ति बिना जिम्मेदारी और बिना मॉनिटरिंग के नहीं रह सकता। पार्टी जब भी जिसकी जिम्मेदारी तय कर देती है तो वो तय हो जाती है।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, हमारा कार्य करने का तरीका अलग है, हमारा मिशन अलग है। जहां-जहां बीजेपी सत्ता में है हमने AAP को जगह नहीं दी है और आगे भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि, हम 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं और हम नवाचार में विश्वास रखते हैं हमें केवल इलेक्शन पार्टी तक सीमित ना रखें… हमारे कई विंग हैं, हम विचरधारा पर काम कर रहे हैं, ‘Know BJP’ के जरिए हम अपना संपर्क बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, हम ‘पन्ना प्रमुख’ से आगे बढ़ कर अब हॉउस टू हॉउस कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। अब भाजपा की तरफ से कोई ना कोई घर-घर तक जाएगा और लोगों से संवाद स्थापित करेगा। हम इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि, मैं हमेशा हर किसी को कहता हूं कि चिंता नहीं चिंतन कीजिए… चिंतन से ही परिणाम निकलेगा। एक नेता की पहचान इसी से होती है कि वो विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार से प्रक्रिया देता है। हमने इस विषय पर प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि, आप अगर पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी ही मिलेगी। मैं कल को अध्यक्ष रहूं या ना रहूं लेकिन अपनी अंतिम सांस तक भाजपा के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने आगे बताया कि, 2024 के लिए हमने तयारी शुरू कर दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की जनता एक बार फिर से मोदी जी को अपना आशीर्वाद देगी। संख्या तो मैं यहां इस मंच से नहीं कह सकता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि हम आगे बढ़ेंगे।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें