मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,दशहरे की मध्यरात्रि से गंगनहर अगले 20 दिनों के लिए बंद की जाएगी। दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। इस अवधि में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग गंगनहर की साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य कराएगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, हर साल दशहरे की मध्यरात्रि से उत्तरी खंड गंगनहर को मरम्मत आदि कार्यों के लिए बंद किया जाता है। 20 दिनों के लिए गंगनहर बंद रहती है। दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगनहर में जल छोड़ा जाता है। नहर बंदी के चलते हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर स्नान योग्य गंगाजल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध रहता है। इससे श्रद्धालुओं को भी मायूस होना पड़ता है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेष ने बताया कि दशहरे की मध्यरात्रि 12-13 अक्टूबर से वार्षिक नहर बंदी रहेगी। इस दौरान हरकी पैड़ी भागीरथी बिंदु से आने वाली गंगा की अविछिन्न धारा से गंगाजल उपलब्ध रहेगा।
Image Source :Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें