मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया गया हाईवे पर पेट्रोल पंप देख कर इन्होंने कार रोक ली। पेट्रोल पंप पीछे रह जाने के चलते कार चालक ने कार को बैक करना शुरू कर दिया। इसी बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल बस चिह्नित नहीं हो पाई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह हरियाणा जिला रोहतक के सापला गांव निवासी कैलाश कुमार (34), हेमंत वशिष्ठ, लोकेश सोन और राहुल गर्ग हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार नारसन खुर्द गांव के पास पहुंची तो अचानक ही पेट्रोल पंप देख कर इन्होंने कार रोक ली। पेट्रोल पंप पीछे रह जाने के चलते कार चालक ने कार को बैक करना शुरू कर दिया। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। इसी बीच बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना नारसन पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। हादसे के सभी घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने कैलाश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस बस के नंबर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें