हरियाणा के नूंह में कुछ हिंदू संगठनों ने आज शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है जिसके बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। विहिप की जलाभिषेक यात्रा के कारण आज स्कूल-कॉलेज, बैंक, दुकानें, सब बंद रहेंगे। कल यानी रविवार से बॉर्डर को सील का दिया है। इसके साथ ही भारी फोर्स तैनात की गई है।
मीडिया की माने तो, वहीं जिले में आज रात 12 बजे तक बल्क SMS और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। इसके साथ ही आज सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाएं, बैंक बंद रहने के आदेश जिला उपायुक्त ने दिए हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह धैर्य व शांति का परिचय दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों। इसके अलावा बैंक सर्विसेज भी बंद रहेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें