अंबाला जिले में रोडवेज बस की चपेट में आने से युवा क्रिकेटर की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, यह हादसा वीरवार शाम अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर बलदेव नगर पुल के ऊपर हुआ। युवक अपने दोस्त के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के दोस्त अर्पित वर्मा की शिकायत पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला सिटी में रोडवेज बस से टकराने के कारण बाइक सवार नन्हेडा निवासी 18 वर्षीय आयुष की मौत हो गई। यह हादसा बलदेव नगर पुल पर हुआ, जैसे ही वह बलदेव नगर पुल पर चढ़े तो आगे जा रही रोडवेज बस ने बिना इंडिगेटर दिए ही लेन बदल ली। रोडवेज बस के पीछे बाइक से आ रहे आयुष और उसके दोस्त की बाइक रोडवेज की बस से जा टकराई। जिसमें नन्हेड़ा निवासी 18 वर्षीय आयुष की मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त अर्पित वर्मा घयाल हो गया। यह आनन-फानन में शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अर्पित वर्मा की शिकायत पर बस ड्राइवर रविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आयुष 11वी कक्षा का छात्र था। वही पिछले काफी समय से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें