फतेहाबाद में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव गिल्लांखेड़ा के पास लकड़ी के गुटकों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के कारण ट्रैक्टर पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी दो मजदूर शामिल हैं। मीडिया की माने तो, सूचना मिलने के बाद तुरंत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रैक्टर के अचानक से ब्रेक लगाने के कारण हुआ बताया गया है। पुलिस की छानबीन जारी है। सिरसा के थेहड़ मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय बलबीर व उसका साथी 50 वर्षीय राजू लकड़ी के आरे पर मजदूरी का काम करते थे। वे रतिया क्षेत्र में लकड़ी के गुटके भरने के लिए आए थे और ट्राली में गुटके लोड कर वापस सिरसा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर बलबीर सिंह चला रहा था जबकि राजू उसके साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर कोई पशु आ गया। उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर गांव दरियापुर व गिल्लांखेड़ा के बीच ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें