हरियाणा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

0
44
Image source: @Dchautala
Image source: @Dchautala

हरियाणा के हिसार में सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।  मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के रेस्ट हाउस में परियोजनाओं का उद्घाटन करते समय मौके पर शहरी निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, मंत्री अनूप धानक सहित अन्य लोग मौजूद थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट को लेकर एयर ट्रैफिक टावर और टर्मिनल दो महीने में तैयार हो जाएगा। डीजीसीए द्वारा नई गाइडलाइंस रनवे के साथ प्लिंथ बनाने की जारी होने की वजह से 4 महीने प्रोजेक्ट डिले हो गया है, हमने उसकी नींव रख दी है। 4 महीने में यह तैयार हो जाएगा। अप्रैल 2024 तक एयरपोर्ट का काम खत्म होकर फंक्शनल हो जायेगा।

मीडिया की माने तो, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा “हिसार में 250 करोड़ से भी ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन प्रोजेक्ट्स में मुख्य रूप से नये पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नए भवन, नए निर्माण सदन, कई सड़कों तथा एयरपोर्ट से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसके बाद जनसमस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को निपटारे के निर्देश दिए”।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here