करनाल जिले के हांसी रोड पर एक फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। मीडिया की माने तो, यह आग टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है। इस आग के कारण भारी मात्रा में कागज, टिशू पेपर और मशीनें जल गई। दरअसल फैक्ट्री में कोई नहीं था, जब एक कर्मचारी सुबह के समय फैक्ट्री में आया तो उसने धुंआ देखा। उसने सुपर वाइजर को जानकारी दी, जिसके बाद मालिक को खबर की और फिर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के करनाल जिले के हांसी रोड पर एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। ये आग टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी । आग लगने से भारी मात्रा में कागज, टिशू पेपर और मशीनें जल गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। जब एक कर्मचारी सुबह के वक्त फैक्ट्री में आया तो उसने धुंआ उठता देखा। उसने सुपरवाइजर को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद फैक्ट्री के मालिक को जानकारी दी गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक-एक करके वहां पहुंचने लगी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस फैक्ट्री में टिशू पेपर बनता है। जो शहर में , अलग अलग जिलों और राज्यों में यहां से सप्लाई होता है। फिलहाल आग की लपटें अभी भी देखने को मिल रही है। आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा गाड़ियां आ चुकी हैं। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। राहत की बात ये है कि इस भयकंर आग में किसी की जान नहीं गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें