हरियाणा के मंत्री सरकारी कर्मचारियों का नहीं कर पाएंगे ट्रांसफर, सीएम सैनी बोले – सब ऑनलाइन होगा

0
16
हरियाणा के मंत्री सरकारी कर्मचारियों का नहीं कर पाएंगे ट्रांसफर, सीएम सैनी बोले - सब ऑनलाइन होगा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मंत्रियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों के अधिकार नहीं मिलेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश में तबादलों को लेकर पहले से ही ऑनलाइन व्यवस्था चली आ रही है। ऐसे में अधिकार किसे दिए जा सकते हैं। सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तबादले ऑनलाइन होते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। इसमें ऑफलाइन प्रक्रिया का कोई काम नहीं है। अगर किसी कर्मचारी को ऑनलाइन तबादलों से दिक्कत है, तो वह जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी के पास अपना आवेदन दे सकता है। वहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवानी के लोहारू में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जांच चल रही है। कांग्रेस के नेता इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो सीबीआई जांच कराई जाएगी। परंतु कांग्रेस ने इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति करने का प्रयास किया है। हकीकत में अपराधी की कोई जात नहीं होती। हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति भयमुक्त होकर इस भूमि पर जी सके। अपराधियों व गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रदेश का सियासत काफी गरमाया हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए कृतसंकल्प है। हमने सरकारी और निजी कॉलेजों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। नेताओं को गलतबयानी से बचना चाहिए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here