मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सरकार के मिनी सिविल सचिवालय में रविवार को आग लग गई। घटना शाम करीब चार बजे की है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं उठने लगा। धुआं देखकर बिल्डिंग के बाहर खड़े और आवाजाही कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। रविवार होने की वजह से हालांकि सभी कार्यालय बंद थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस आगजनी में राज्य सरकार के सरकारी विभागों का जरूरी रिकॉर्ड जल गया है। हरियाणा सरकार के मिनी सचिवालय में धुआं निकलता हुआ देखते ही लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मिनी सचिवालय के बाद ही चंडीगढ़ के अग्निशमन विभाग का कार्यालय है, जहां फायर ब्रिगेड अक्सर खड़ी रहती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना के कुछ ही देर में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धुआं बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से निकल रहा था। इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में भी दी गई। आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन ही मौके पर पहुंचा था। इसके बाद चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जाते हैं। यहां प्रधान सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के कार्यालय हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन वाहन को मौके पर खड़ा किया गया है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें