मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम सैनी ने हरियाणा के लोगों की ओर से पीएम मोदी को पांचजन्य शंख का स्मृति स्वरूप भेंट किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पीएम मोदी से हरियाणा में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर हरियाणा के परिवारजनों की ओर से उन्हें पांचजन्य शंख का स्मृति स्वरूप भेंट किया, जो धर्म और सत्य का प्रतीक है। इस दौरान प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र से प्रेरित होकर हरियाणा निरंतर उन्नति, समृद्धि और सुशासन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



