मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विश्व विजेता टीम के सदस्य और भारतीय टीम के युजवेंद्र चहल को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में चहल को मेडल और स्मृति चिह्न भेंट किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम ने 29 जून, शनिवार को बराबाडोस की सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे, जिसके चलते उन्हें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्मान किया। सीएम नायब सिंह से मिलने चहल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चहल हरियाणा के जिंद से आते हैं। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम का हिस्सा होने के चलते सीएम से सम्मान मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें