मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी की। इसके अंतर्गत पांच लाख बाईस हजार 162 पात्र महिलाओं के खातों में 109 करोड़ 65 लाख 40 हजार 200 रुपये की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री ने राज्य में कागज रहित रजिस्ट्री प्रणाली का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह नई प्रणाली नागरिकों को पुरानी, जटिल पंजीकरण प्रक्रियाओं से राहत देगी तथा अनावश्यक देरी और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कल पंचकूला में हरियाणा दिवस पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार सृजन में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अपने पिछले ग्यारह वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पारदर्शी रूप से तीन लाख युवाओं को सरकारी सेवा के अवसर दिए हैं। इनमें से एक लाख अस्सी हजार युवाओं को नियमित सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि एक लाख बीस हजार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नवाचार, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास के पथ पर लगातार आगे ले जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



