मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड तेजी से बढ़ रही है। रात के तापमान में गिरावट हुई है। बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के 11 जिलों में वर्षा का येलो अर्ल जारी किया गया है। वर्षा का अलर्ट जारी होने के साथ ही उसके बाद मौसम साफ रहने और उसके बाद 18 जनवरी को फिर से वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिससे लंबी दूरी पर जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इससे प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण पूर्व और पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी राज्यों के जिलों में बुधवार को वर्षा हो सकती है। इसमें प्रदेश के 11 जिले आते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर हरियाणा में मौसम विज्ञानियों की तरफ से वर्षा की संभावना नहीं जताई है। मौसम विज्ञानियों की माने तो वर्षा के बाद बाद में मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। चरखी दादरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरावट आने, रात दिन शीतलहर चलने के बावजूद दोपहर से पहले तेज धूप निकलने से सर्दी से लोगों को काफी राहत मिली। दोपहर से लेकर शाम तक मौसम खुलने से नगर के बाजारों, मंडियों में काफी चहल पहल रही। कई बाजारों में तो वाहनों व खरीददारों की भीड़ के चलते जाम जैसा नजारा बना दिखाई दिया। इसके साथ ही कारोबार, कामधंधों, रोजगार, व्यापार में पिछले एक सप्ताह की अपेक्षा बढोतरी दर्ज की गई। दादरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की अपेक्षा वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें