आज गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मिशन 2024 को फोकस करते हुए एक लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक रूप से जिम्मेदार होने आवश्यता है। ताकि हम अपने भविष्य पर बोझ पैदा ना करें। जब हम वर्तमान चुनौतियों का सामना कर रहे हो तो इस बजट में उनका पूरा ध्यान रखा गया है। हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। खास बात ये कि इस बार हरियाणा के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा हम अपनी उपलब्धियों को सूचित करते हुए नए हरियाणा के विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे। हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि वर्ष विकास दर 7.1 रहने का अनुमान है। विजन 2030 हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Image source : twitter @mlkhattar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें