दिल्ली एनसीआर में मेट्रो विस्तार की दिशा में अहम फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने गुड़गांव में हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी। मीडिया की माने तो, ओल्ड सिटी में मेट्रो का इंतजार अब खत्म हो गया। कई वर्षों से यह प्रॉजेक्ट अटका हुआ था। पिछले सप्ताह प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी के बाद केंद्र सरकार की भी हरी झंडी मिल गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक की मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद पूरे शहर में मेट्रो के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा। इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी और पर्यावरण व हवा की स्थिति भी बेहतर होगी। इसके साथ ही मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिलने से रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी सकारात्मक असर देखने को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया सूत्रों की माने तो, 5450 करोड़ रुपये की 28.05 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 27 स्टेशन होंगे। पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा। डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर होगा। इस प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना को हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा लागू किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें